भाषा सहोदरी हिंदी द्वारा पांचवा अंतर्राष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन की घोषणा करती है,15 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लघुकथा अधिवेशन के लिए सुनिश्चित किया गया है जिसमे काव्य पाठ भी होगा, 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पांचवा अंतराष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन होगा, जिसका विषय है
(1)-भारतीय भाषाओं के संदर्भ में भाषा नीति
(2)-हिंदी को रोजगार से जोड़ने की चुनौतियां,
यह अधिवेशन दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज के नार्थ कैंपस में होगा , पूरे भारत के अलावा कई देशो के लोग भाग लेंगे , जो मित्र जुड़ना चाह रहे इस हिंदी अधिवेशन से ओ अपना संछिप्त परिचय नीचे दिए गए मेल पर भेज दें ।।
मुंख्य सयोजक
जय कान्त मिश्रा