‘भाषा सहोदरी – हिंदी’ का एक मुद्दा है कि देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में विद्यार्थी हिंदी में स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होते हैं । इनके रोजगार की व्यवस्था सरकार के पास क्यों नहीं ? इसलिए 25 अगस्त 2015 से भाषा सहोदरी हिंदी दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिन्दी के लिए अभियान चलाने जा रही है, आप भी इस मुहिम का हिस्सा बन सकते है । यह अभियान पूरे भारत मे चलाया जाएगा । इसका शुभारम्भ हम दिल्ली से कर रहे हैं । हमारी राज्य स्तरीय शाखाएँ भी इस पर काम कर रही हैं ।
आईये भाषा सहोदरी हिंदी के इस अभियान से जुड़ें !
www.bhashasahodarihindi.org
sahodaribhasha@gmail.com
https://www.facebook.com/bhashasahodari.hindi